मनोहरपुर.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते के भाई ने चाकू दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. परिवार वालों को जब इसका पता चला, तो परिजनों ने मनोहरपुर थाने में लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. आरोपी सुमित गोप उर्फ पिंटू गोप को गिरफ्तार कर लिया. सुमित गोप मनोहरपुर थाना के मेदासाई गांव का रहने वाला है.पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सुमित गोप के साथ नाबालिग के परिवार के साथ नजदीकी रिश्ता था. दोनों ही परिवार का एक-दूसरे के घर आना-जाना था. 28 मई की दोपहर में आरोपी नाबालिग के घर आया था. उसके घर में ही चटाई मंगाकर कुछ देर सोया. बाद में उसने अपने ससुराल जाने की बात कही, तो बच्ची के पिता ने उससे उनकी बेटी को भी उसके रिश्तेदार के घर ले जाने की बात कही. परंतु सुमित उसे अपने रिश्तेदार के घर नहीं ले जाकर जंगल की ओर ले गया. यहां उसने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया. नाबालिग ने जब इसका विरोध किया, तो उसने चाकू निकालकर जान मारने की धमकी दी. बच्ची काफी डर गयी. इसके बाद उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने कहा कि अगर इस बात को किसी को बताया तो तुम्हारे पूरा परिवार की हत्या कर देंगे. इसके बाद युवक आधे रास्ते लाने के बाद नाबालिग को छोड़कर भाग गया. बच्ची किसी तरह घर पहुंची. जब परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की, तो वह रोने लगी. उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को बतायी. परिजनों ने मनोहरपुर थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है