चाईबासा.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़ में शादी का झांसा देकर युवती के साथ वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने किरीबुरू महिला थाना में जैंतगढ़ के मैदान मुहल्ला निवासी दानिश अख्तर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़िता का सदर अस्पताल, चाईबासा में मेडिकल परीक्षण कराया गया और बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कई वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जब वह गर्भवती हुई तो मई 2024 में शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. फरवरी 2025 से पीड़िता ने शादी का दबाव दिया, तो हत्या की धमकी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है