चक्रधरपुर.
गोइलकेरा प्रखंड सभागार में महादेवशाल में श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की. इसमें मेला कमेटी के सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था पर गहन विचार-विमर्श किया गया.बैरिकेडिंग, लाइटिंग, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करें
श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इस पर विशेष जोर देते हुए बीडीओ ने निर्देश दिया कि पूरे मार्ग में बैरिकेडिंग, लाइटिंग, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं सहायता केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
अधिकारियों ने श्रावणी मेले की तैयारियों का लिया जायजा
सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश ने गोइलकेरा के महादेवशाल में श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने विधि व्यवस्था और श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उनके साथ गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार और थाना प्रभारी कमलेश राय भी थे. एसडीएम और डीएसपी ने गोइलकेरा के प्रखंड कार्यालय सभागार में श्रावणी मेला संचालन समिति के साथ बैठक की. इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, रात्रि विश्राम की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की संख्या, रेल क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने मंदिर और मेला परिसर में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मौके पर राजेश चौरसिया, सुधीर बाजपेयी, सीताराम बेसरा, राकेश चौरसिया, आशू पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है