चाईबासा.
जैक बोर्ड ने शनिवार को 12वीं साइंस व कॉमर्स संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो विद्यार्थियों ने राज्य में पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स संकाय में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. वहीं, साइंस संकाय में नाेवामुंडी इंटर कॉलेज के साइंस के छात्र अंकित कुमार साह ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धि से जिला वासियों में खुशी है. वहीं, विद्यालय व बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों पर गर्व है.पिछले साल से साइंस का रिजल्ट बेहतर कॉमर्स में गिरावट
पश्चिमी सिंहभूम जिले में इस बार साइंस में 77.60 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. वहीं, कॉमर्स संकाय में 81.36 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. साइंस में पिछले दो साल वर्ष 2024 और 2023 से बेहतर परिणाम आये हैं. जिले में वर्ष 2024 में 59.14 प्रतिशत और 2023 में 70.28 फीसदी परिणाम आये थे. इसी तरह कॉमर्स में पिछला साल की तुलना में रिजल्ट में गिरावट आयी है. कॉमर्स में वर्ष 2024 में 86.6 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली थी. जिले में कॉमर्स संकाय में बालिकाओं ने बाजी मारी है. वहीं, साइंस में बालकों ने परचम लहराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है