चाईबासा.
उपायुक्त ने आदेश जारी कर सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन को भंग कर दिया है. एसोसिएशन द्वारा संचालित सभी परिसंपत्तियों को तत्काल प्रभाव से हस्तगत करने का निर्देश भी जारी किया गया है. इस संबंध में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय ने अधिसूचना जारी की है. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा धारित एवं संचालित सभी परिसंपत्तियों को तत्काल प्रभाव से सील करते करते हुए जिला खेल-कूद शाखा को हस्तगत कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन द्वारा संचालित सभी टूर्नामेंट को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आगामी टूर्नामेंट के संचालन के संबंध में 24 जून को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय सभागार में बैठक भी रखी है. इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सभी संबंधितों को इसकी सूचना देने का भी निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है