26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : छह कॉलेजों को एक माह का कंटीजेंसी फंड मिला

कोल्हान विवि. स्थायी कुलपति नहीं होने से एक साल से बंद था आवंटन

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच डिग्री कॉलेज समेत 20 अंगीभूत कॉलेजों में जरूरी खर्च के लिए दिया जाने वाला कंटीजेंसी फंड का आवंटन पिछले एक साल से बंद पड़ा है. शनिवार को केयू के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के संग कुलपति की बैठक में मात्र छह कॉलेजों को एक माह के कंटीजेंसी फंड एलॉट करने की अनुमति तत्काल प्रभाव से दे दी गयी.

इन कॉलेजों को मिला कंटीजेंसी फंड : पूर्वी सिंहभूम जिले के (चार कॉलेज) जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज हैं. सरायकेला- खरसावां जिला के मॉडल महाविद्यालय खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज शामिल हैं.

फंड नहीं मिलने से कॉलेजों को हो रही थी परेशानी : विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कॉलेजों को जरूरी खर्च की राशि एक वर्ष से नहीं दिये जाने की स्थिति में कई कार्य अवरूद्ध हो गये हैं. वहीं इसके लिए खर्च कॉलेज प्रशासन के द्वारा खुद के खर्चे पर किये जा रहे थे. पेपर, पेपर वर्क, एक्सटर्नल को बुलाने उनके आने- जाने व रहने आदि की व्यवस्था कॉलेज स्तर पर पिछले एक वर्षों से येनकेन प्रकारेण किया जा रहा है.

कॉलेजों से विश्वविद्यालय को दिये गये उपयोगिता प्रमाणपत्रविश्वविद्यालय से कंटीजेंसी फंड प्राप्त करने के लिए कॉलेजों द्वारा एक माह में खर्च की गयी राशि देने के लिए उनसे किस मद में कितना खर्च किया गया है, इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया है. जिसके आधार पर कॉलेजों द्वारा खर्च की गयी राशि की जांच विश्वविद्यालय के वित्त विभाग द्वारा करके उनको एक माह के खर्च के लिए तत्काल राशि प्रदान करने की विश्वविद्यालय द्वारा शुरूआत कर दी गयी है. अन्य कॉलेजों के उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध होने के बाद उनको भी कंटीजेंसी के लिए राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. एक वर्ष से अटकी हुई प्रक्रिया को विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कराया गया है.

एक सप्ताह के भीतर मिलेगा अन्य कॉलेजों को भी कंटीजेंसी फंड

केयू प्रशासन के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर अन्य कॉलेजों को भी एक- एक माह की कंटीजेंसी राशि उपलब्ध हो जायेगी. कॉलेजों के द्वारा दिये गये उपयोगिता प्रमाणपत्र की जांच के बाद इसे तय किया जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गयी. इस विषय पर अब तक स्थायी कुलपति के अभाव में निर्णय नहीं लिया जा सका था.

इन कॉलेजों को मिलेगी राशि : को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, एबीएम कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, सिंहभूम कॉलेज, टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला, महिला महाविद्यालय खरसावां, डिग्री कॉलेज खरसावां, डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, डिग्री कॉलेज मझगांव, डिग्री कॉलेज मनोहरपुर. कॉलेजाें को कंटीजेंस फंड अलॉट किये जाने को लेकर कॉलेजों से पत्राचार किया गया है. तत्काल जिन कॉलेजों के उपयोगिता प्रमाण पत्र की जांच के बाद सही पाये गये, उन्हें तत्काल फंड प्रदान कर दिये गये हैं. जल्द ही अन्य कॉलेजों को भी इसका आवंटन कर दिया जायेगा.

डॉ पी सियाल, कुलसचिव , केयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel