24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पुरी रथयात्रा के लिए दपू रेलवे चलायेगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

खुशखबरी. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

चक्रधरपुर. दपू रेलवे में पुरी रथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये 7 जोड़ी रथयात्रा विशेष ट्रेनें चलेंगी. दपू रेलवे ने रथयात्रा स्पेशल ट्रेनों की तिथिवार व समय सारिणी जारी कर दी है. सांतरागाछी व चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला, बड़बिल-बांग्रीपोसी, बदामपहाड़ व इस्ट कोस्ट के बालासोर से पुरी के लिए रथ यात्रा विशेष ट्रेनें चलेंगी.

राउरकेला से पुरी के बीच विशेष ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को

08385/ 08386 राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा विशेष ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को राउरकेला से चलेगी. जबकि यह ट्रेन 28 जून व 6 जुलाई को पुरी से राउरकेला के लिये वापसी होगी. यह ट्रेन का ठहराव 61 स्टेशनों में होगा.

बदामपहाड़ से पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को चलेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल के बदामपहाड़ से पुरी के बीच 08379 /08380 बदामपहाड़-पुरी-बदामपहाड़ रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को बदामपहाड़ से पुरी रथ यात्रा के लिये खुलेगी. जबकि 27 जून व 6 जुलाई को ट्रेन की पुरी से वापसी होगी. ट्रेन का ठहराव 61 स्टेशनों में होगा.

बांग्रीपोसी से पुरी मेमू स्पेशल 26 जून व 4 जुलाई को

चक्रधरपुर रेल मंडल के बांग्रीपोसी से पुरी के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 08381 बांग्रीपोसी-पुरी मेमू स्पेशल ट्रेन 26 जून व 4 जुलाई को बांग्रीपोसी से खुलेगी. जबकि 28 जून व 6 जुलाई को 08382 पुरी-बांग्रीपोसी मेमू स्पेशल ट्रेन पुरी से 28 जून व 6 जुलाई को चलेगी. ट्रेन का ठहराव 45 स्टेशनों में होगा.

बालासोर से पुरी मेमू स्पेशल 26 जून व 4 जुलाई को

इस्टे कोस्ट रेलवे के बालासोर से पुरी 08387/ 08388 बालासोर-पुरी-बालासोर मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी. 08387 बालासोर-पुरी मेमू ट्रेन 26 जून व 4 जुलाई को बालासोर से चलेगी. जबकि 08388 पुरी-बलासोर मेमू स्पेशल 28 जून व 6 जुलाई को चलेगी. ट्रेन का ठहराव 56 स्टेशनों में होगा.

बड़बिल से पुरी रथ यात्रा स्पेशल 25 जून व 4 जुलाई को

बड़बिल स्टेशन से पुरी रथ यात्रा के लिये एक जोड़ी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. 08389/ 08390 बड़बिल-पुरी-बड़बिल रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन बड़बिल से 25 जून व 4 जुलाई को व पुरी से 27 जून व 6 जुलाई को चलेगी. यह ट्रेन डांगुवापोसी समेत 15 स्टेशनों में रुकेगी.

संतरागाछी से पुरी के बीच चलेगी रथ यात्रा ट्रेन 25 जून व 3 जुलाई को

08037 / 08038 सांतरागाछी-पुरी-संतरागाछी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 25 जून व 3 जुलाई को सांतरागाछी से खुलेगी. जबकि 28 जून व 6 जुलाई को पुरी से चलायी जायेगी. ट्रेन का ठहराव 15 स्टेशनों में होगा.

बदामपहाड़ से रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को चलेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल के बदामपहाड़ से पुरी के बीच 08376 / 08377 बदामपहाड़-पुरी-बदामपहाड़ रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 25 जून व 4 जुलाई को बदामपहाड़ से पुरी रथ यात्रा के लिये खुलेगी. जबकि 27 जून व 6 जुलाई को ट्रेन की पुरी से खुलेगी. ट्रेन का ठहराव 37 स्टेशनों में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel