25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यालयों में प्रगति मूल्यांकन व शिक्षक प्रशिक्षण पर विशेष जोर

चक्रधरपुर: सीआरसी टाउन हॉल में कई मुद्दों पर चर्चा

चक्रधरपुर.

संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय टाउन हॉल में सोमवार को सीआरसी स्तरीय बैठक सीआरपी काली किंकर महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें संकुल अंतर्गत समस्त विद्यालय प्रभारियों की उपस्थिति में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गयी.

यू डायस प्लस एवं विद्यार्थी प्रगति की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई

सभी विद्यालय प्रभारियों से डायस प्लस पोर्टल पर नवीनतम छात्रवृत्ति डेटा एवं विद्यार्थी प्रगति रिपोर्ट अद्यतन करने का निर्देशित दिया गया. यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी विद्यालय का डेटा लंबित न रहे. प्राथमिक शिक्षकों का 50 घंटे का ऑनलाइन सीपीपी प्रशिक्षण पर जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीपीपी प्रशिक्षण का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है, जिसकी समय-सीमा 24 घंटे है.

20 सप्ताह का समर कैंप आयोजन का निर्देश

प्रथम संस्था की ओर से 20 सप्ताह का समर कैंप का आयोजन करने को कहा गया. प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की आधारभूत साक्षरता एवं गणना कौशल को सशक्त करने के उद्देश्य से 20 सप्ताह का समर कैंप संचालित किया जा रहा है. मासिक प्रोजेक्ट एवं रेल परीक्षा का आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा गया कि प्रत्येक विद्यालय में मासिक प्रोजेक्ट आधारित मूल्यांकन तथा ‘रेल परीक्षा’ के आयोजन करें. बैठक में इसकी की रणनीति पर चर्चा हुई. विद्यालयों को प्रोत्साहित किया गया कि वे छात्रों में समग्र अधिगम विकास के इस गतिविधि को नियमित रूप से संचालित करें. एस्पायर योजना अंतर्गत उपकरणों की वेरिफिकेशन एवं लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत प्रदत्त संसाधनों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने तथा फुटबॉल प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों की सूची भेजने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel