चाईबासा. संत टेरेसा विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी फीस वृद्धि, फीस लेकर कंप्यूटर क्लास नहीं कराने आदि की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से होने के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग ने जांच की. क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी(रीजनल एजुकेशन अफसर) ने झींकपानी में जांच की. यहां जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा व अभिभावकों ने बयान दर्ज कराया. अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह विद्यालय अपने उद्देश्य से भटक गया है. सिर्फ पैसा कमाने का काम कर रहा है. विद्यालय को अभिभावकों के साथ महीने में बैठक करनी चाहिए. उनके राय मशविरा पर नये नियम लागू करना चाहिए था. क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय में जो कमियां मिलेंगी, उसपर उचित कार्यवाही होगी, ताकि विद्यालय सुचारू तौर से चल सके. बच्चों का बेहतर भविष्य का निर्माण हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है