28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समन्वय की कमी से अटके समाधान, सरकारी संपत्ति असुरक्षित

मानकी-मुंडा संघ की कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष कालीचरण बिरुवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

चाईबासा.

मानकी-मुंडा संघ की कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष कालीचरण बिरुवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने स्वशासन व्यवस्था के तहत कार्यरत मानकी-मुंडा व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर जन समस्याओं का समाधान पर विचार-विमर्श करने मांग की. बताया है कि जिले में सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा सरकारी व रैयती संपत्तियों की सुरक्षा का दायित्व मानकी और ग्रामीण मुंडा को विशेष रूप से सौंपा गया है. यह अधिकार हुकूकनामा में दर्ज है.

उपायुक्त ने जिला प्रशासन और मानकी-मुंडा के साथ बैठक का आश्वासन दिया

इलाके व मौजा में मानकी-मुंडा और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए शांति व्यवस्था स्थापित करना है. हालांकि, कई ऐसे मामले हैं जिसपर मानकी-मुंडा व प्रशासन के बीच समन्वय के अभाव में सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है. सरकारी परती भूमि पर अतिक्रमण पर रोकथाम संभव नहीं हो पा रहा है. उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला प्रशासन और मानकी-मुंडा के साथ समन्वय स्थापित के लिए जल्द बैठक का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने सभी अंचलों में मानकी-मुंडाओं का विधि शाखा कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए जल्द फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे. मौके पर चंद्रशेखर बिरूवा, सनातन सिद्धू, रामचंद्र लागुरी, शत्रुघ्न कुंकल, सुलेमान हांसदा, लक्ष्मण बानरा, गोविंद पूरती, गंगाराम कांडेयांग, सोमा कांडेयांग, सुरेश देवगम, जगदीश आल्डा, शीतल तोपनो, रंजीत बोदरा, गोमेया हेंब्रम, जगदीश बोदरा, भगवान बिरूवा, संजय बारी व संगो सुंडी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel