जैंतगढ़. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाना खनन विभाग के लिए एक चुनौती है. एनजीटी के आदेश के बावजूद चंपुआ प्रखंड के बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन जारी है. इससे नदियों को नुकसान हो रहा है. कई जगहों पर बालू माफिया बेखौफ होकर उत्खनन कर रहे हैं, जबकि खनन विभाग की कार्रवाई भी पर्याप्त नहीं दिख रही है. यहां दिन दहाड़े बालू का उत्खनन और परिवहन हो रहा है. ग्रामीणों ने बकायदा इसके विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है.
कही नदीं घाट का पहुंच पथ काट दिया जा रहा है, तो कही माफियाओं से भिड़कर जेसीबी मशीन बंद कर दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया उनके आह्वान पर कई ग्राम प्रधान और सरपंच भी अवैध बालू उत्खनन के विरोध में हैं. कई बार पुलिस और खनन विभाग से शिकायत की गई है.
सूत्रों के अनुसार, चंपुआ खनन विभाग के एक अधिकारी ने पिछले दिनों चंपुआ ज्योतिपुर क्षेत्र से मिट्टी काट कर तस्करी करने वाले वाहनों को पकड़ा था. बाद में मैन पावर की कमी के कारण चालक अपने वाहन को बल पूर्वक ले जाने में सफल हुआ. हालांकि अधिकारी ने मामले की प्राथमिकी बारिया थाने में दर्ज करायी गयी है. अभी तक वाहन मालिक या चालक के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. वखनन विभाग में मैन पावर की कमी से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है