चाईबासा.चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति की 145वीं तथा सत्र 2023-25 की 10वीं बैठक बुधवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल के नोवामुंडी प्रखंड स्थित एक होटल में आयोजित की गयी. इस बैठक में चेंबर के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, उपसमिति के सभापति एवं जगन्नाथपुर अनुमंडल के व्यापारी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक की शुरुआत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों के स्वागत से हुई. चेंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने स्वागत संबोधन दिया, जिसके बाद सचिव नीरज संदवार ने गत बैठक की पुष्टि की.
समस्याओं पर चर्चा और समाधान के निर्णय
बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल के सदस्यों की समस्याएं और सुझावों पर गंभीर चर्चा की गई. इसमें जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लगातार विलंब से चलने और यात्रियों को हो रही परेशानियों पर विरोध जताया गया. इस मुद्दे पर चेंबर की ओर से ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया. नये आधार कार्ड बनवाने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी. अनुमंडल स्तर पर व्यापारियों की समस्याएं चेंबर तक सीधे पहुंचे, इसके लिए एक स्थानीय समिति गठित करने का प्रस्ताव नितिन प्रकाश द्वारा दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.बंद खदानों को फिर से चालू कराने पर चर्चा
बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल अंतर्गत बंद पड़ी खदानों को फिर से चालू कराने के लिए चेंबर के नेतृत्व में रणनीति तैयार करने पर सहमति बनी. यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय व्यापारियों और चेंबर के संयुक्त प्रयासों से संबंधित विभागों पर दबाव बनाया जाएगा ताकि खदानें फिर से चालू हो सकें.सदस्यता अभियान पर बल
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अनुमंडल क्षेत्र में नए व्यापारियों को चेंबर से जोड़ा जाएगा ताकि संगठन को और अधिक मजबूती मिल सके. अंत में सचिव नीरज संदवार ने इस सफल आयोजन के लिए जगन्नाथपुर अनुमंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है