28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टाटा स्टील के विजय टू खदान में हड़ताल शुरू, पहले दिन 6 हजार टन उत्पादन का नुकसान

गुवा : 14 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

गुवा.अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में 23 जनवरी की सुबह 5 बजे से झारखंड मजदूर यूनियन के सैकड़ों मजदूरों ने उत्पादन व माल ढुलाई कार्य अनिश्चितकाल के लिये ठप कर दिया. इस दौरान कंपनी को पहले दिन ही करीब 6 हजार टन उत्पादन का नुकसान हुआ है. हड़ताल के दौरान खदान के सुरक्षा गार्ड व आवश्यक सेवाएं जिनमें एंबुलेंस, भोजन, पानी, डीजी चलाने के लिए डीजल आदि को मुक्त रखा गया. इस आर्थिक नाकेबंदी के दौरान टाटा स्टील व इनके अधीन कार्यरत तमाम वेंडरों के एक भी अधिकारी व कर्मचारी को खदान के अंदर जाने नहीं दिया गया. प्रथम पाली के बाद द्वितीय व रात्रि पाली में भी यही स्थिति थी. खदान से लौह अयस्क का एक टुकड़ा उत्पादन व ढुलाई गुरुवार को नहीं हो पाया है. आंदोलनस्थल पर गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल विधि-व्यवस्था को ठीक रखने के लिए मौजूद रहे.

23 दिसंबर को एएलसी कार्यालय में हुई थी त्रिपक्षीय वार्ता

यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों ने बताया कि टाटा स्टील प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को पूरी नहीं कर रही है. पिछले दो साल से हम अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन से आग्रह करते आ रहे हैं. इससे एक महीने पूर्व 23 दिसंबर को भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया था. उसके बाद चाईबासा एएलसी ऑफिस में बैठक कर हमारी 14 सूत्री मांगों को समर्थन में वार्ता भी हुई. परंतु आज तक 14 सूत्री मांगों पर कंपनी प्रबंधन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.

पहले दिन से ही तीनों पाली का उत्पादन ठप

अध्यक्ष ने बताया कि अबतक कंपनी का कोई भी पदाधिकारी हमसे मिलने नहीं आया है. जबतक मांगें नहीं मानी जाती हैं, तबतक हम यहां से हटने वाले नहीं हैं. तीनों पाली का उत्पादन व माल ढुलाई शत फीसदी बंद है. टाटा स्टील की विजय-टू खदान में प्रतिदिन लगभग 6 हजार टन लौह अयस्क का उत्पादन व लगभग 4 हजार टन लौह अयस्क का प्रेषण किया जाता है. जैसे-जैसे आंदोलन आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे कंपनी प्रबंधन को नुकसान का ग्राफ भी बढ़ता जायेगा.

ये हैं मांगें

100 स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार देने, लंबे समय से कार्यरत स्थानीय मजदूरों का स्थायीकरण करने, मजदूरों को मेडिकल जांच में अनफिट पाये जाने पर कंपनी-वेंडर द्वारा इलाज कराके दुबारा काम पर रखने, कंपनी व ठेकेदार के अधीन कार्यरत मजदूरों को इएसआइ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, सभी ठेका मजदूरों को योग्यतानुसार सही वेतन देने, सभी ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस व डस्ट एलाउंस एक समान करने आदि हैं.

मौके पर ये रहे उपस्थित

झारखंड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, उपाध्यक्ष करनेश जेराई, महासचिव राजेन्द्र चाम्पिया, बराइबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरमा, पूर्व जिप सदस्य बामिया माझी, मधु सिधु, लखन चाम्पिया, बागी चाम्पिया, सुखराम सिधु, सादो देवगम, कमल बुरमा, मेघाहातुबुरु इकाई के महासचिव शांतिएल भेंगरा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel