27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा आइटीआइ कॉलेज के होस्टल में छात्र ने लगायी फांसी, मोबाइल जब्त

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया के खड़बांधा गांव का रहने वाला था भादो

चाईबासा.चाईबासा आइटीआइ कॉलेज के छात्रावास में भादो राम हांसदा (20) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के खड़बांधा गांव का रहने वाला था. वह आइटीआइ काॅलेज के आदिम जनजाति छात्रावास में रहकर व्यवसाय मशीनिष्ट के पद पर प्रशिक्षण ले रहा था. घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी मिलने पर मुफस्सिल पुलिस रात को छात्रावास पहुंची और शव का फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मृतक के मोबाइल को जब्त कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

फुटबॉल खेलने गये थे होस्टल के सभी छात्र

छात्रों ने बताया कि गुरुवार शाम को होस्टल के अन्य सभी छात्र शाम करीब 4 बजे फुटबॉल खेलने मैदान गये थे. मृतक अकेले हॉस्टल के कमरे में था. फुटबॉल खेलकर लौटने पर छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा बंद पाया. छात्रों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया व आवाज भी दी. लेकिन अंदर से किसी तरह का संकेत नहीं आया. इसके बाद इसकी सूचना काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य को दी. उन्होंने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया. तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य ने घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी.

कोट

भादो इकलौता बेटा था. उसने आइटीआइ की फाइनल परीक्षा दी थी. छात्रावास में रहकर कर तैयारी कर रहा था. दो दिन पहले बेटे ने फोन कर बताया था कि मकर पर्व में घर आऊंगा. बेटे ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं है.

-सोहराय हांसदा, भादो राम हांसदा के पिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel