23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : राजभवन के आदेश से विद्यार्थियों को मिली राहत, कॉलेजों में नहीं चलेगी 11वीं कक्षा

राज्यपाल के आदेश के अनुसार 11वीं पास करने वाले इंटर के विद्यार्थी अब उसी संस्थान से 12वीं का कोर्स पूरा करेंगे

चाईबासा. राज्यपाल के आदेश के अनुसार 11वीं पास करने वाले इंटर के विद्यार्थी अब उसी संस्थान से 12वीं का कोर्स पूरा करेंगे. वहीं वैसे विद्यार्थी जो 11वीं में अनुत्तीर्ण हो गये हैं, उन्हें अन्य संस्थानों में 11वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा. इसके अलावा किसी भी कॉलेज में जहां इंटर की पढ़ाई हो रही थी, उसमें नये शैक्षणिक वर्ष से 11वीं कक्षा का संचालन नहीं होगा. किसी कॉलेज में वैसे छात्र पाये जाने पर उसके प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी इस निर्देश का अनुपालन सख्ती से लागू करने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रो इंचार्ज को दिया है. राजभवन के इस निर्णय से आंदोलनरत विद्यार्थियों को कुछ राहत मिली है. इसकी मांग को लेकर विद्यार्थी काफी दिनों से आंदोलन चला रहे थे. अब राज्यपाल के आदेश आने के बाद विद्यार्थियों को राहत मिली है. इससे विद्यार्थी काफी खुश हैं.

क्या कहते हैं छात्र नेता

– राजभवन द्वारा जारी निर्देश के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी आदेश जारी कर कहा है कि जो विद्यार्थी 12वीं में अध्ययनरत हैं, वे उसी कॉलेज से पढ़ाई पूर्ण करेंगे. यह छात्रों की जीत है. आगे भी छात्रहित को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.

– पिपुन बारीक

, छात्र नेता

– डिग्री महाविद्यालयों में अध्ययनरत इंटर 11वीं के विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों में ही पढ़ाई पूरा करने आदेश सराहनीय है. छात्र हित में हमारी मांगो को गंभीरता से लिया गया. राज्यपाल व झारखंड सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं.

– मंजीत हांसदा

, छात्र नेता

– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा व शिक्षा मंत्री समेत सभी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हम छात्रहितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. यह छात्रों की जीत है. –

सनातन पिंगुवा

, छात्र नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel