28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नशा के खिलाफ एकजुट हो युवा वर्ग : प्राचार्य

चिरिया : डीएवी के विद्यार्थियों के बीच चलाया गया जागरुकता अभियान

मनोहरपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल (चिरिया) में बुधवार को मनोज कुमार दास की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इसमें बच्चों को बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण आदि विषयों पर जानकारी दी गयी. साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर 1098 पर फोन करने को कहा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है. नशा के खिलाफ जागरुकता फैलाने और नशामुक्त जीवन को बढ़ावा देने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए. नशामुक्त समाज भारत देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकता है. इस सभा में डीएवी चिरिया के शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एसके पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, ललित महतो, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद के साथ शिक्षकेतर कर्मियों मे दीपक सीट, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी उपस्थित थी.

साइबर क्राइम व नशामुक्ति पर जागरूक किया

चिरिया ओपी परिसर में बुधवार को ग्रामीणों व पंचायत जनप्रतिनिधि की बैठक ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर नशा का सेवन, बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध समेत विभिन्न मुद्दे पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही अंधविश्वास और कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी गयी. श्री अंसारी ने साइबर क्राइम का शिकार होने पर तुरंत थाना को सूचित करने की बात कही. बैठक में उपस्थित चाइल्ड लाइन कर्मी मनोज दास ट्रैफिकिंग के शिकार बच्चों का रेस्क्यू, अनाथ बच्चों का पालन-पोषण, बाल सुधार गृह, सरकारी मुआवजा समेत अन्य जानकारी दी और ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर मुखिया अल्बिना कंडुलना, पंसस सुनील दास, सोमा समद, अलीना डांग, पूर्णिमा लकड़ा, लक्ष्मी बड़ाइक, मोनिका टोपनो, मुस्कान समद, मुनी समद लखमुनी टूटी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel