चाईबासा. शिक्षा विभाग के उप निदेशक सह प सिंहभूम जिला के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी मंगलवार को जिले के दौरा पर आये. पीएमश्री गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल टाटा कॉलेज कॉलोनी चाईबासा में आगमन हुआ. इसमें रूआर कार्यक्रम के तहत वैसे बच्चे जो ड्रॉप आउट हो गए या अभी तक जिनका नामांकन कराना था इस विषय पर चर्चा की. कहा कि अपने पोषक क्षेत्र को जीरो ड्रॉप आउट करना है. बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास कार्यक्रम, नया नामांकन पर जोर दिया. वहीं विद्यालय की साफ सफाई व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं को देखकर खुश हुए. उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस तरह शिक्षक मेहनत कर रहे हैं उसी तरह आप सभी भी मेहनत कर अच्छे मुकाम हासिल करें. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे आएं. विद्यार्थी ईमानदारी से पढ़ाई करेंगे, तभी सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है