23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तंबाकू, गुटखा जैसे नशा से दूर रहें विद्यार्थी

नोवामुंडी कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर, 38 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन की ओर से ””डॉक्टर ऑन व्हील्स”” मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. चार सदस्यीय मेडिकल टीम का प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने स्वागत किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को नशापान जैसे तंबाकू, गुटखा आदि से दूर रहने की सलाह दी. शिविर में कॉलेज के 38 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सबसे पहले छात्रों का वजन मापा गया. प्राचार्य व शिक्षकों ने मेडिकल टीम का तीसरी बार कॉलेज आगमन पर धन्यवाद दिया. मेडिकल टीम में डॉ. कुलदीप सिंह, फार्मासिस्ट मोहम्मद मोद्दसिर,सामुदायिक संघचालक भी अमरनाथ महतो, नर्स प्रीता हेम्ब्रम उपस्थित थीं.

डेंगू व मलेरिया से बचाव की दी जानकारी

डॉ. कुलदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को बरसात के दिनों में मच्छर जनित बीमारियाें जैसे मलेरिया, डेंगू और जलजनित रोग डायरिया व हैजा के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि बरसात में बाहर की खाद्य वस्तुएं खाने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को सुबह भरपेट नाश्ता करने की सलाह दी. बताया गया कि खाली पेट रहने से एसिडिटी हो सकती है.

नशा से दूर रहने की अपील

मौके पर विद्यार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए डॉक्टरों ने कहा. बताया गया कि इससे निःशुल्क इलाज सहित अन्य लाभ हो सकता है. सहायक प्राध्यापक नरेश कुमार पान ने मेडिकल टीम को शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन, धनिराम महतो, राजकरण यादव, तनमय मंडल, संतोष पाठक, नरेश पान, दिवाकर गोप, भवानी कुमारी, शांति पुरती, सुमन चातोम्बा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel