चाईबासा. मंझारी प्रखंड के ग्राम बिदरी के पताओते टोला में सेंया उम्बुल पुस्तकालय के अध्यक्ष बनमाली तामसोय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें इंटर और मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं युवाओं को नशापान से दूर रहने की सलाह दी गयी. शिक्षक जगन्नाथ हेस्सा ने समय के सदुपयोग एवं मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में बताया. बनमाली तामसोय ने कहा कि लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलेगी. साथ ही उन्होने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करने की सलाह दी. इस मौके पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में चयनित तीन विद्यार्थी सुषाना तामसोय, जयंती तामसोय एवं सोमवारी तामसोय तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रा शर्मिला तामसोय, प्रीति तामसोय, छात्र विशाल कुंकल, सुदर्शन कुंकल, सगेन कुंकल, माझी तामसोय,आसमान हांसदा और मैट्रिक पास विद्यार्थियों में बालेमा तामसोय,अनिता तामसोय, पवन, शांति हेस्सा, अंजु हेस्सा, मंजु हेस्सा आदि शामिल हैं. इस मौके पर ग्रामीणों में बाबेंद्र तामसोय, अर्जुन तामसोय, सिकुर तामसोय, मथुरा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है