मनोहरपुर.
डीएवी पब्लिक स्कूल, चिरिया के बच्चों ने डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में आयोजित ओलंपियाड में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय के 42 बच्चों ने विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया. प्राचार्य डॉ शिव नारायण ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. बच्चों को प्राचार्य श्री सिंह की अध्यक्षता में सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया के 42 बच्चों का ओलंपियाड में प्रदर्शन सराहनीय रहा. स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक संतोष पाठक के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से परीक्षा में शामिल होकर उम्दा प्रदर्शन किया. सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी गई. कंप्यूटर शिक्षक संतोष पाठक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चे प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं. बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए. मेहनत मानव को सफलता के पथ की ओर अग्रसर करती है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीएवी सीएमसी ओलिंपियाड में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है.उन्होंने बच्चों को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में और भी अच्छा करने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए.मेहनत की पराकाष्ठा पर पहुंचते ही इंसान के जीवन में सफलता कदम चूमने लगती है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव मेहनत करते रहना चाहिए. आयोजित कार्यक्रम में डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य,राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय, ललित महतो,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है