24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एनएच-20 बायपास सड़क निर्माण के लिए सर्वे शुरू

पुआ-रिमुली राष्ट्रीय राजमार्ग-20 के निर्माण के लिए विभाग ने सर्वे शुरू किया है. पहले चंपुआ नगर में फ्लाई ओवर प्रस्तावित था, जिसका नगर वासियों ने विरोध किया.

जैंतगढ़.

चंपुआ-रिमुली राष्ट्रीय राजमार्ग-20 के निर्माण के लिए विभाग ने सर्वे शुरू किया है. पहले चंपुआ नगर में फ्लाई ओवर प्रस्तावित था, जिसका नगर वासियों ने विरोध किया. फ्लाई ओवर बनने पर चंपुआ के उजड़ने की आशंका व्यक्त की गयी थी. नगर वासियों ने विधायक, संसद से लेकर ओडिशा के सीएम तक गुहार लगायी. अब विभाग बायपास सड़क के आप्शन पर काम कर रहा है. स्थल निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इस दौरान चंपुआ उपजिलापाल उमाकांत परिडा, चंपुआ तहसीलदार सजात मारके, सहायक जिलाधिकारी फुरूलाई बेसरा व राजस्व निरीक्षक संपदा प्रधान सहित क्योंझर के मुख्य सिविल अभियंता प्रसन्न कुमार सेठी, सहायक सिविल अभियंता प्रह्लाद मुंडा, अभियंता रजनीकांत मीणा व झारखंड राज्य के सहायक अभियंता दिनेश कुमार राम, अभियंता सुबोध कुमार मुख्य सर्वे कार्य में शामिल थे.

लोगों ने बायपास सड़क निर्माण का सर्वे शुरू होने से राहत की सांस ली है. चंपुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रधान ने कहा कि अब चंपुआ में बायपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. समाज सेवी टोनी साहू ने सीएम मोहन माझी, क्योंझर के सांसद अनंत नायक व चंपुआ के विधायक सनातन महकुड़ के प्रयास की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel