जैंतगढ़.पीएमश्री 2 उच्च विद्यालय, जैंतगढ़ के इतिहास के शिक्षक हरिश्चंद्र सिंह (38) की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गयी. वे सिमडेगा जिले के निवासी थे. शनिवार को सुबह वॉक पर निकले थे. वे चक्कर खाकर गिर गये. लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वे अपने पीछे पत्नी और तीन साल की बच्ची छोड़ गये हैं. मालूम हो कि दो महीने के भीतर ऐसी चार घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार हो रही इस तरह की घटना से जैंतगढ़ क्षेत्र के लोगों में चिंता व्याप्त है.
कब-कब हुए हादसे
पहली घटना में जैंतगढ़ बस्ती निवासी मो किम शाम को अपनी दुकान से चाय पीकर बाहर निकले, रात को मस्जिद में जमात के साथ ईशा की नमाज अदा की. रात्रि दस बजे खाना खाकर सो गये. अचानक खांसी उठी उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर बच नहीं पाये. दूसरी घटना तुरली गांव निवासी भगत महतो की है. वे सुबह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. लौटते समय वे रास्ते में गिर गये. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. तीसरी घटना ब्रह्मपुर गांव निवासी सुधीर महतो की है. वे वैद्य थे. किसी के उपचार के लिए उसके घर गये, तभी चक्कर आयी, जिसके बाद तुरंत उन्हें चंपुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रस्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. चौथी घटना शनिवार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है