चाईबासा.
राज्य शिक्षक संघ की ओर से रविवार को आदिवासी हो समाज महासभा भवन हरिगुटु में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभांरभ मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के महत्वपूर्ण अंग होते हैं. राज्य के विकास में शिक्षकों भूमिका अहम होती है. राज्य के शिक्षकों को पूरा सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या हो तो अवगत करायें. ग्रेड-4 एवं ग्रेड-7 को लेकर शिक्षकों की प्रोन्नति खुली होगी. शिक्षकों को न्याय मिलेगा. जिला अध्यक्ष सपन कुमार साहु ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट रहने की जरूरत है. शिक्षकों के साथ अन्याय संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ किसी प्रकार की असुविधा होने पर संघ संज्ञान में लेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण मिश्रा ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले होते हैं.सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित
समारोह में संघ से जुड़े सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंत्री दीपक बिरुवा के हाथों प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षिका शशिकला पूर्ति, शिक्षक दामु सुंडी, रामदास सामड, बुलंद पूर्ति, हरीश सामड, जन्मेजय प्रधान, सर्वेश्वर साहु, परमेश्वर प्रधान, सूर्यकांत दास, मनोज मिश्रा, सेनय सिन्हा आदि उपस्थित थे.संघ ने मंत्री को सौंपा पत्र
समारोह में संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री दीपक बिरुवा को मांग पत्र सौंपा. पत्र में बताया है कि सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को उनके सभी प्रकार के देय सुनिश्चित हो, प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण को और लचिला बनाते हुए सभी का सामूहिक अंतरजिला स्थानांतरण, वर्ष 2015 में नियुक्त शिक्षकों को नियमानुकूल अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिया जाए, विश्वविद्यालय शिक्षकों की भांति प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी सेवानिवृति उम्र 65 वर्ष किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है