23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है बच्चों की प्रतिभा

संत जेवियर स्कूल में स्लो डांस कार्यक्रम आयोजित, बच्चे पुरस्कृत

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के संत जेवियर इंग्लिश स्कूल पोटका में शनिवार को स्लो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल फादर एस पुथुमय राज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में वर्ग एक से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को मंच में प्रदर्शित किया. बच्चों ने भक्ति गीत, एल्बम, फिल्मी गीत, लोक गीतों में पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनमोहन लिया. प्रिंसिपल फादर एस पुथुमय राज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. ताकि बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को सबके सामने मंच पर रख सकें. कार्यक्रम में छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी है. इस क्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं चारों दल के विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही स्कूल के बेहतरीन खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

बच्चों को पढ़ाई संग जिम्मेदार नागरिक बनाना प्राथमिकता

चक्रधरपुर के सेंट मेरी स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक में अभिभावकों व शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की नवगठित प्रबंधन समिति से अभिभावकों को परिचित कराया गया. समिति में शामिल मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सह विद्यालय के निदेशक श्यामलाल महतो, प्राचार्या मिस खुशबू कुमारी, सदस्य उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो, नितेश प्रधान, नीतीश कुमार दास ने अपने विचार रखे. श्री महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास को भी प्राथमिकता देंगे. कहा कि स्कूल केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बच्चों को एक जिम्मेदार, संस्कारित व सशक्त नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य करेगा. बैठक में पाठ्येतर गतिविधि जैसे नृत्य, संगीत, चित्रकला, वाद-विवाद, योग व खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं. शैक्षिक भ्रमण (एजुकेशनल टूर) व फील्ड विजिट्स की योजना भी रखी गयी हैं, जिससे विद्यार्थी पाठ्यपुस्तक के ज्ञान को वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel