चाईबासा. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो द्वारा पीएम श्री उच्च विद्यालय, रोलाडीह के शिक्षक अजय कुमार महतो पर की गयी कार्रवाई के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के शिक्षकों ने एकजुट होकर न्याय यात्रा निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. घटना 27 अप्रैल की है, जब डीइओ द्वारा शिक्षक अजय कुमार महतो के साथ कथित अमर्यादित व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया तथा आदिवासी-हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआ0आर भी दर्ज की गयी. इस कार्रवाई के विरोध में जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षकों ने समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला.
दूसरे चरण में राज्यभर में प्रदर्शन की तैयारी
राज्य परिषद के आह्वान पर दूसरे चरण के आंदोलन के तहत शनिवार को झारखंड के सभी जिलों में मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य कर रहे शिक्षक काला पट्टी लगाकर विरोध जताएंगे. वे मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करते हुए दोपहर में अपने जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन में वही प्रमुख मांगें दोहराई जाएंगी.मूल्यांकन केंद्रों पर आज होगा कलमबंद विरोध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है