चाईबासा.मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़बिल गांव में मागे पर्व मनाने गये युवक निर्मल बानरा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आरोपी जयराम बानरा उर्फ बुढ़ा (दोस्त) को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. आरोपी थाना क्षेत्र के बड़ा टोंटो गांव का रहनेवाला है. मृतक के पिता कुजरी बानरा के बयान पर 24 मार्च को थाना में गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ था.
दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि 23 मार्च को आरोपी जयराम ने एक साजिश के तहत बेटा निर्मल को मागे पर्व मनाने के लिए बड़बिल गांव ले गया और वहां रात्रि में गोली कर हत्या कर दी. 23 मार्च को शाम तक बेटे के घर नहीं आने पर फोन किया. लेकिन उसका फोन नहीं लगा. इसके बाद उसके दोस्त नितिन टोप्पो को फोन किया. नितिन ने उसे बताया कि वह अभी नाच अखाड़ा में है और निर्मल बानरा जयराम बानरा के बुआ के घर में है. दूसरे दिन यानि सोमवार सुबह छह बजे नितिन टोप्पो ने फोन कर जानकारी दी कि निर्मल की गाली मारकर हत्या हो गयी है. सूचना पर ग्रामीणों के साथ बड़बिल गांव पहुंचा, तो बेटे को मृत अवस्था में पाया.गुस्से में आकर निर्मल को मारी गोली
इधर, आरोपी जयराम ने पुलिस को बताया है कि वह शराब का सेवन किया था. पिस्तौल थाना क्षेत्र के पंचो गांव निवासी किशोर पान से एक माह पूर्व मांगा था. उसे लेकर मागे पर्व में अपनी दबंगई दिखाने के लिए पिस्तौल लेकर घूम रहा था. दिनभर नशा करने के कारण काफी थक गया था. इसलिए वह अपनी बुआ के घर में जाकर एक कमरे में सो गया व निर्मल बानरा अपने दोस्तों के साथ अखाड़ा में नाच रहा था. रात्रि करीब 10 बजे निर्मल उसके पास आया और उसे जबरन नाचने जाने के लिए उठा रहा था. लेकिन वह नींद में था. मुझे नाचने ले जाने के लिए काफी जिद कर रहा था. इसी दौरान वह गुस्से में आया और पिस्तौल निकाल कर छाती में गोली मार दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. रास्ते में स्कूल के पास झाड़ी में पिस्तौल छिपा दिया और अपने घर आया. इसके बाद सुबह थाना में सरेंडर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है