23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चंपुआ अनुमंडल अस्पताल की 108 एंबुलेंस खराब, मरीज परेशान

चंपुआ (ओडिशा) में 108 एंबुलेंस की रखरखाव नहीं होने से लगातार खराब हो रही है

जगन्नाथपुर.

चंपुआ (ओडिशा) में 108 एंबुलेंस की रखरखाव नहीं होने से लगातार खराब हो रही है. इससे मरीज व परिजन परेशान हो रहे हैं. गुरुवार की रात करीब 10 बजे मयूरभंज के बुड़ामारा से उखुंदा लौट रही 108 एंबुलेंस चंपुआ निकोलसन फॉरेस्ट स्कूल के पास रुक गयी. उसका टायर पंक्चर हो गया. वहीं, शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल से मरीज लाने के लिए अरशाला जा रही 108 एंबुलेंस के गियर बॉक्स में दिक्कत आ गयी. फॉरेस्ट स्कूल के सामने एंबुलेंस खराब हो गयी. एंबुलेंस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को धक्का देकर गैराज पहुंचाया. गौरतलब हो कि चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में दो 108 एंबुलेंस है. इनमें से एक रखरखाव के अभाव में कई दिनों से खराब है. एकमात्र चालू वाहन खराब हो जाने से चंपुआ क्षेत्र के मरीजों की परेशानी बढ़ेगी. इससे स्थानीय क्षेत्र में असंतोष है. हालांकि, 108 एंबुलेंस प्रतिदिन 12 से 14 घंटे मरीजों की सेवा में लगी रहती है. हालांकि, शिकायत मिल रही है कि जीवीके इमरी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से एंबुलेंस का रखरखाव और मरम्मत नहीं किये जाने के कारण एंबुलेंस बीच रास्ते में बेकार पड़ी रहती है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर ध्यान देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel