आनंदपुर.
प्रखंड की बेड़ाकेंदुदा पंचायत के बेड़ातुलुंडा नाला पुल की अप्रोच सड़क पानी के तेज बहाव में बह गयी. अप्रोच सड़क बहने से बेड़ातुलुंडा के ग्रामीणों का मुख्य सड़क से सीधा जुड़ाव नहीं हो पायेगा. ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर मुख्य सड़क और प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा. चार साल पहले बने इस पुल की अप्रोच सड़क बहने की यह दूसरी घटना है. इस कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल द्वारा वर्ष 2020 इस पुल व सड़क का निर्माण किया गया था. निर्माण के समय पुल की लंबाई बढ़ाने, गार्डवाल को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक और विभाग से गुहार लगाई थी. प्राक्कलन का हवाला देते हुए दो स्पेन पुल का निर्माण किया गया था. अगस्त 2022 में पहली बार पुल की अप्रोच सड़क बह गयी थी.जुलाई में 261.8 एमएम बारिश, किसानों में चिंता
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में पिछले 13 दिनों से कभी रुक रुककर तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर नदी नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. कुछ जगहों से जलनिकासी नहीं हो रही है. इन 13 दिनों की बारिश में सबसे कम बारिश 11 जुलाई को हुई है. उस दिन मात्र 0.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया, जबकि बाकी शेष दिन अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. जुलाई में अब तक 261.8 एमएम बारिश हो चुकी है. जो एक रिकॉर्ड है. खेतों में पानी भरा, खेती कार्य बाधितलगातार हो रही बारिश से किसान चिंतित हैं
खेतों में पानी भर गये हैं. बारिश के कारण किसान खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं. बिचड़ा भी पानी में डूबा हुआ है. किसानों को बिचड़ा खराब होने की चिंता है. जानकारी के अनुसार अभी तक क्षेत्र में 80 प्रतिशत तक रोपाई का काम बाकी है, जबकि जुलाई का आधा महीना खत्म होने को है. 15 जुलाई तक धान की रोपाई कार्य संपन्न होने से अच्छी पैदावार की उम्मीद रहती है.अभी खेती के कार्य बाधित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है