चक्रधरपुर.
गुलकेड़ा में संजय नदी पर बने पुल का पहली बारिश में गार्डवाल धंस गया. वहीं अप्रोच रोड में घुटने से अधिक गड्ढा हो गया है. इस वजह से वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. मालूम हो कि चक्रधरपुर प्रखंड की तीन पंचायत गुलकेड़ा, बाइपी और कुलीतोड़ांग के करीब 15 हजार ग्रामीण की सुविधा को लेकर गुलकेड़ा के संजय नदी में विशेष प्रमंडल चाईबासा की ओर से पुल का निर्माण किया गया था. उक्त पुल को पूरा होने में पांच साल से अधिक समय लगा था. लेकिन पहली बरसात में ही पुल का गार्डवाल धंस गया.ग्रामीण करेंगे बैठक : इस मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक होगी. बैठक में गार्डवाल धंसने व अप्रोच रोड खराब होने समेत पुल की गुणवत्ता को लेकर पत्र तैयार की जायेगी. इसके बाद ग्रामीण पत्र को संबंधित विभाग व उपायुक्त को सौंपकर पुल की गुणवत्ता की जांच की मांग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है