चाईबासा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और विकास की यात्रा की प्रदर्शनी गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में लगायी गयी. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय व प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्रदर्शनी केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं है, बल्कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का साक्ष्य है. यह जन विश्वास, मजबूत नीति और कुशल नेतृत्व से संभव हुआ है. श्री राय ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की हैं.
भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में योगदान दें :
डॉ राय ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व समर्पण भाव से करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम सब विकास यात्रा का हिस्सा बनें और संकल्प लें कि भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अपना योगदान दें. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सतीश पुरी, अनूप सुल्तानिया, अमरेश प्रधान, प्रताप कुमार कटिहार महतो, राकेश सिंह बबलू , मनोज लिंयागी, चंद्रमोहन तियू,महीला जिलाध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई व जिला परिषद सदस्य राजश्री बानरा आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है