चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर की पुराना बस्ती में रथयात्रा के दूसरे दिन शनिवार को महाप्रभु जगन्नाथ, अग्रज बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे. मौसीबाड़ी में महाप्रभु अपने अग्रज और बहन के साथ एक सप्ताह रहेंगे. दूसरे दिन भी रथयात्रा में सैकड़ों लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. रथ पर सवार पुजारी मुरारी मोहन मिश्रा, प्रणव मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, कान्हू मिश्रा, मनु मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना करायी गयी. लोगों ने प्रभु के दर्शन किए और सुख, शांति समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने भगवान पर भोग भी चढ़ाया. इधर रख खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा चक्रधरपुर भक्तिमय हो गया. भाजपा नेता अशोक षाडंगी, थाना प्रभारी अवधेश कुमार जवानों के साथ उपस्थित रहे.भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु
बंदगांव.
कराइकेला में शनिवार को दूसरे दिन भी रथयात्रा निकाली गयी. भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ महाप्रभु जगन्नाथ मौसीबाड़ी पहुंचे. इससे पहले सीताहर चौक पर सुबह से प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही. शाम में पंडित जगदीश ठाकुर व भरत मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के रथ को गाजे-बाजे के साथ खींचा. देर शाम को प्रभु का रथ मौसीबाड़ी पहुंचा. पुरनाडीह स्थित दुर्गा मंदिर मौसीबाड़ी को विशेष रूप से सजाया गया था. प्रभु जगन्नाथ का मौसीबाड़ी में धूमधाम से स्वागत किया गया. गाजे-बाजे के साथ प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को आसन पर बैठाया गया. शाम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशांत साहू, ललित नारायण ठाकुर, लोकनाथ षाड़ंगी, बिट्टू मिश्रा, गिरधारी मंडल, शंकर महापात्र, बाबा षाड़ंगी, कान्हा त्रिपाठी, कुना मिश्रा,दुलाल सेन का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है