मझगांव.
मझगांव की सोनपोस पंचायत अंतर्गत बेताजुरी यजुलबेड़ा गांव में डीएमएफटी फंड से पुलिया का निर्माण हो रहा है. उद्घाटन से पहले पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगी है. संपर्क सड़क टूट गयी है. पुलिया की दीवार में दरार पड़ने लगी है. पहली बरसात में पुलिया का यह हाल है. इससे समझा जा सकता है कि भ्रष्टाचार किस हद तक हुआ है. डीएमएफटी फंड के 72 लाख रुपये की लागत से पुलिया बन रही है. अभी सड़क पूरी नहीं हुई है. हालांकि, दोनों तरफ से सड़क टूट चुकी है. पुलिया की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. निर्माण कार्य घटिया होने का आरोप है. पीसीसी सड़क सिर्फ तीन इंच ढलाई की गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने विभाग की आंख में धूल झोंककर काम किया है. पिलर की गहराई जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं है. जांच करने के लिए कोई इंजीनियर साइट पर नहीं आते हैं, जिसकी वजह से यह गड़बड़ी हुई है. स्थानीय ग्रामीण ने इसे लेकर उपायुक्त से जांच करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है