चाईबासा.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में वृद्धि हुई है. लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक 25 किमी सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गयीं. इसका निर्माण तय समय में पूरा हो इसका प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी टोटा मैदान चौक में आयोजित सड़क के भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहीं. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी केसी हेंब्रम के समय से ही इस सड़क के निर्माण की मांग की जाती रही थी.फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने से कई सड़को का निर्माण लंबित
मंत्री ने कहा कि वन विभाग के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द नहीं मिलने से राज्य में सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने से कई सड़कें लंबित हैं. लेकिन गैर वन क्षेत्र में सड़कें लगातार बन रही हैं. श्री बिरुवा ने कहा कि टोंटो प्रखंड के जंगल क्षेत्र में आने वाले गांवों को जोड़ने के लिए और सड़कें बनायी जायेंगी. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य तय समय पर पूरा होगा. इसके लिए संवेदक को स्पष्ट आदेश दिया जा चुका है. ये रहे मौजूद : टोंटो बीडीओ ललित कुमार भगत, सीडीपीओ राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम, झामुमो नेता सुभाष बनर्जी, बुधराम लागुरी, जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, विकास कुमार गुप्ता, मुन्ना सुंडी, मंगल तुबिद, मूचिया हांसदा, तुराम बिरुली, मारतोम लागुरी, दिनेश कुम्हार, सोनाराम लागुरी, रंजीत गोप, फुलेंद्र महतो, मनोज लागुरी, संजय दास, मुंडा सोना सुलेमान हांसदा, राजीव हांसदा. मंच संचालन मंजीत हांसदा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है