23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं ने भी खींचा रथ

चाईबासा शहर के बीचों-बीच स्थित सदर बाजार के जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को गाजे-बाजे और जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी.

चाईबासा.

चाईबासा शहर के बीचों-बीच स्थित सदर बाजार के जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को गाजे-बाजे और जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. रथ खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में लोग रथ खींचने के लिए उमड़े, जिनमें महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल रहीं. मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के तीनों विग्रहों को रथ पर विराजमान कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) तक ले जाया गया. रथयात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भोग अर्पित कर प्रभु के दर्शन किये. सात दिनों तक भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन संग मौसीबाड़ी में विश्राम करेंगे, इसके बाद वे पुनः अपने मंदिर लौटेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.

मंदिर में सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़

जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर कमेटी की ओर से दोपहर को दाल-भात और सब्जी का भोजन भी श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया, जिसे लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

दुर्गा मंदिर के पास सजा मेला, फुटपाथ पर लगी दुकानों में भीड़

रथयात्रा के मौके पर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से पोस्ट ऑफिस चौक तक मेले जैसा माहौल रहा. सड़क किनारे खिलौने, बैलून, महिलाओं के श्रृंगार, घरेलू सामान से लेकर चाट, चाउमिन, आइसक्रीम, गोलगप्पे की दुकानों पर बच्चों और महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel