28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : भारी बारिश में सुरक्षा को लेकर डीसी ने आदेश दिये

श्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले में भारी वर्षा को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है.

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले में भारी वर्षा को देखते हुए लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने इस दौरान क्या करें एवं क्या ना करें से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आम जनमानस के साथ साझा किया है. उपायुक्त ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान सुरक्षित रहें. दिये जा रहे सुझावों का पालन करें.

उपायुक्त के सुझाव

सुरक्षात्मक कपडे पहनें और घर के अंदर आश्रय लें

भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान खिड़कियों और दरवाजे से दूर रहें

तूफान के दौरान संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली के तीव्र प्रवाह बचने के लिए बिजली से प्लग निकाल दें

नदी-नालों, सड़क के अंडर पास, जल निकासी खाइयों, निचले इलाकों से दूर रहें.

खराब दृश्यता के कारण भारी बारिश में गाडी चलाने से बचें. संभव हो तो अपनी गाड़ी पार्क करें. तक तक प्रतीक्षा करें जब तक बारिश थम न जाये.

बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें. पानी दिखने से ज्यादा गहरा और तेज हो सकता है. उसमें मलबा, नुकीली या खतरनाक चीजें, गड्ढे या बिजली क तार हो सकते हैं.

तेज बहाव या बाढ़ के पानी में फंसने पर वाहन अस्थिर हो सकते हैं या बह भी सकते हैं.

बिजली की लाइन या तारों से दूर रहें. यदि कोई तार टूटा हुआ दिखाई दे तो सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.

घर के अंदर जेनरेटर का उपयोग न करें. जेनरेटर से कार्बन मॉनोक्साइड निकलती है जो घातक होती है.

बाढ़ के पानी में तैराकी न करें. संभावित खतरों के कारण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मनोरंजक गतिविधियों से बचें.

स्वास्थ्य संबंधी सावधानी को नजर अंदाज न करें. स्वच्छ पानी पिएं.

सड़क पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानियां बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel