चाईबासा.
केयू के 32 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नयी शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2025-29) पाठ्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. विद्यार्थियों का नामांकन व पंजीकरण एक साथ होना है. विद्यार्थियों व कॉलेजों के प्राचार्यों के आग्रह पर अबतक तीसरी बार तिथि बढ़ाकर 23 जुलाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, आवेदन कम मिलने से कोल्हान विवि प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. केयू प्रशासन की ओर से 3 जुलाई,2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, नामांकन के लिए 21 हजार 802 आवेदन प्राप्त हुए थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के छह अंगीभूत कॉलेजों में कई विषयों में आवेदन काफी कम मिले हैं. इनमें कई ऐसे विषय हैं, जिसमें एक भी शिक्षक नहीं हैं. जिले के 6 अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए बहुत कम आवेदन मिले हैं. इस स्थिति में उक्त विषयों के शिक्षक उपलब्ध कराना मुश्किल होगा. कई विषय में 1, 2, 6, 16, 10 व 14 आवेदन हैं. इस वजह से कॉलेज प्रशासन परेशान है.पोर्टल पर शिक्षकों की जानकारी नहीं होती
दरअसल, चांसलर पोर्टल पर सिर्फ विषय होते हैं. कॉलेज में उक्त विषय के शिक्षक हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं होती है. कई कॉलेजों में उक्त पद सृजित हैं, पर शिक्षक नहीं हैं. इसे बदलने के लिए विवि प्रशासन को कई मीटिंग के दौर से गुजरकर सिंडिकेट व राजभवन से अनुमोदन लेना होगा, जो सहज नहीं है.विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राचार्य से सम्यक पूरी जानकारी ली जायेगी.डॉ अशोक कुमार झा
, स्पोक्स पर्सन, कोल्हान यूनिवर्सिटीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है