26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गांवों में शराब दुकान खोलने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

ाटगम्हरिया : रुइया गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय

चाईबासा. हाटगम्हरिया प्रखंड के रुइया गांव में गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव खंडाइत की अध्यक्षता में बैठक हुई. यहां झींकपानी प्रखंड के पूर्व प्रमुख तरुण कुमार सावैयां तरुण ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव गलत व दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में इसका विरोध किया गया. महिलाओं ने कहा कि हमारे क्षेत्र की शांति व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था व पारिवारिक व्यवस्था को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. अनुसूचित क्षेत्रों के गांवों में शराब दुकान खोलने से विनाश होगा. हमलोग शराब नीति योजना का पुरजोर विरोध करते हैं. इसे कभी भी लागू नहीं होने दिया जाएगा. बैठक में झींकपानी भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप महतो, कविता देवी, मीना गागराई, जानकी गागराई, सुखमती गागराई, गुरुवारी खंडाइत, जयश्री खंडाइत, सुखलाल पूर्ति, बुलेट कोड़ा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डीसी से नये मुंडा का चयन करने की मांग

सदर प्रखंड अंतर्गत पुरनियां गांव के ग्रामीणों ने गुरूवार को उपायुक्त से ग्रामीण मुंडा को हटाकर मुंडा खदान से नये मुंडा का चयन करने की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने मुंडा गुरेश देवगम पर कई आरोप लगाये हैं. ज्ञापन में बताया गया कि मुंडा गुरेश देवगम मैट्रिक पास है. वे गांव में ग्रामसभा भी नहीं करते हैं. ग्रामीणों के साथ उनका व्यवहार ठीक नहीं है. मुंडा के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर गांव के डाकुवा ने अपने पद से त्याग दे दिया है. पत्र में सिंहराय देवगम, विजय देवगम, वार्ड सदस्य सनमति सोय, कुरपा देवगम, मदन मालुवा, राउतु देवगम, बिरसा सोय, मुन्ना मालुवा, विभीषण देवगम, विनोद महाराणा, लेबेया देवगम, महती देवगम, नंदलाल देवगम, जयसिंह देवगम, सुंदर लाल देवगम समेत 47 ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel