चाईबासा.
कोल्हान- पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ की केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को मंगलाहाट परिसर स्थित मानकी- मुंडा रेस्ट हाउस भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने की. बैठक में मानकी- मुंडा की नियुक्ति व पेसा अधिनियम 1996 के बारे में चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मानकी- मुंडा की नियुक्ति में हुकूकनामा के प्रावधानों का अनुपालन किया जाना आवश्यक है. नियुक्ति में ग्रामसभा नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में ही ग्रामसभा करायी जाती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामसभा कर मुंडा- मानकी के वंशज को आपस में लड़ाया जा रहा है, ताकि पद लंबे समय तक रिक्त रहे. वहीं, चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाडेया ने मानकी मुंडा व डाकुवाओं को पेसा अधिनियम 1996 के औचित्य के संबंधन में विस्तार से जानकारी दी. बैठक को अभय सोय, दलपत देवगम व कृष्णा सामड ने भी संबोधित किया. बैठक का समापन संघ के महासचिव रामेश्वर सिंह कुंटिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है