चिरिया.
चिरिया के सेल अस्पताल में रविवार देर रात एक सप्लाई कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सेल के मुख्य गेट को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि बदले में आश्रितों को सेल प्रबंधन काम दे. सेल प्रबंधन से यूनियन जनप्रतिनिधियों की घंटों वार्ता हुई. इसमें मृतक के एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी.क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद गोला (45) चिरिया हरिजन बस्ती का रहने वाला था. वह सेल के अधीन ठेका कंपनी में सफाईकर्मी का काम करता था. रविवार रात में अचानक तेज बुखार के साथ कंपकंपी हो रही थी. परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसे नर्सों द्वारा इंजेक्शन दिया गया. कंपकंपी रुकने की बजाय और बढ़ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वार्ता के दौरान मौके पर सेल प्रबंधन से जीएम रविरंजन, बीएमएस के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, इंटक के अंजनी सिंह, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के गंगा ठाकुर, राजीव शांडिल, हैरान सुरीन, रवींद्र हरिजन, राजू सांडिल, सुनील दास, अल्बिना कंडुलना, विजय लागुरी, पुलिस प्रशासन से टुनटुन राम मौजूद थे. बीएमएस के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि यह एकता की जीत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है