चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल के मुर्गा महादेव और देवझर स्टेशन के बीच गुरुवार (17 जुलाई) को लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी बेपटरी मामले की जांच जारी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि डिब्बों में लौह अयस्क के अनियमित व असमान लोडिंग के कारण घटना हुई. रेलवे ने लोडिंग पार्टी एम/एस -ओसीएलआइ पर चार्ज व कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. देवझर के पास लाइन नंबर-5 पर मालगाड़ी बेपटरी मामले में डांगुवापोशी के क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) कार्यालय में पूछताछ हुई. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए एआरएम की मौजूदगी में टीम ने रेलकर्मियों व लोडिंग पार्टी से पूछताछ की. इसमें मालगाड़ी के डिब्बे में लौह अयस्क की लोडिंग में गड़बड़ी मिली. डिब्बों में गीली स्थिति में लौह अयस्क भर दिया: जांच में मिली जानकारी के अनुसार, डिब्बों के अंदर गीली स्थिति में लौह अयस्क को भर दिया. इससे डिब्बों के अंदर लौह अयस्क एक तरफ जमा हो गया. एक तरफ डिब्बों का भार बढ़ गया. इस कारण बोगी असंतुलित हो गयी. मालूम रहे कि गुरुवार को देवझर में एन/सीबीएसपी मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो गयी थी. इस हादसे से रेलवे ट्रैक व ट्रैक्शन को काफी नुकसान हुआ था. इसे दुरुस्त करने में रेलवे को करीब 15 घंटे का समय लगा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है