चक्रधरपुर .
प्राथमिक विद्यालय, आराहंगा (सुरबुड़ा चक्रधरपुर) में शनिवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम हो राइटर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को सम्मान देना था, बल्कि उन्हें उनके भविष्य के लिए सही दिशा और प्रेरणा भी प्रदान करना था. समारोह की शुरुआत आदिवासी समाज के महानायक जयपाल सिंह मुंडा और ओत गुरु कोल लाको बोदरा के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम में लेखक रविंद्र गिलुवा ने मैट्रिक पास विद्यार्थियों को आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल एवं अन्य तकनीकी कोर्सों की जानकारी देते हुए उन्हें दाखिला प्रक्रिया, योग्यता एवं अवसरों के बारे में विस्तार से बताया.बच्चों को नशा व मोबाइल की लत से दूर रहने की दी गयी प्रेरणा
एस्पायर संस्था के मंगल सिंह बोदरा ने बच्चों को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को तय करने और शिक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी. उन्होंने नशा, मोबाइल की लत और अनुचित संगति से बचने के लिए बच्चों को सचेत किया और गुरुजनों तथा माता-पिता के सम्मान पर जोर दिया. विद्यालय संचालन समिति की अध्यक्ष सुनीता केराई ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने और पढ़ाई में मन लगाकर भविष्य संवारने की प्रेरणा दी. अध्यक्ष जवाहरलाल बंकिरा ने इस मौके पर लोकगीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मनोबल बढ़ाया. विद्यार्थियों के बीच कलम-कॉपी व चॉकलेट बांटे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है