मनोहरपुर.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी गांव में कुआं में डूबने से सात वर्षीय दिव्या कच्छप की मौत हो गयी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. दिव्या के पिता जतरु ने बताया कि बुधवार को पत्नी पुकली और बेटी दिव्या के साथ खेत में काम करने गये थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे बेटी दिव्या को घर जाकर खाना खाने के लिए कहा. दिव्या अकेले घर के लिए निकल गयी. दोपहर करीब दो बजे जतरु और परिवार के लोग खाना खाने घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में खेत से लगभग आधा किमी दूर कुआं पर हाथ-पैर धोने लगे. उन्होंने देखा कि कुआं में कोई गिरा हुआ है. बच्ची का कपड़ा देखा, तो पता चला कि दिव्या है. इसके बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से दिव्या को कुआं से बाहर निकाला. उसे लेकर मनोहरपुर सीएचसी पहुंचे. यहां चिकित्सक ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है