मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से शादी का झांसा देकर युवक द्वारा यौन शोषण कर पहले गर्भवती फिर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में पीड़ित युवती के बयान पर मनोहरपुर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए केस को रांची के डेली मार्केट थाना को स्थानांतरित किया गया है. पुलिस से जानकारी के मुताबिक आरोपी हिमांशु राज (19) पलामू जिले के लहरबंजारी गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह रांची में रहता है. युवती भी रांची में रहकर पढ़ाई करती है. युवती ने शिकायत बताया कि हिमांशु राज से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों में पहले दोस्ती और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. हिमांशु ने उससे शादी का वादा करके रांची में ही यौन संबंध बनाया. जब वह गर्भवती हो गयी, उसने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद युवती द्वारा जब हिमांशु को शादी के लिए कहा तो उसने बहाना बनाने लगा. युवती का आरोप है कि हिमांशु शादी का झांसा देकर अब इनकार र रहा है. युवती ने कहा कि युवक ने उसकी सोने की कान की बाली भी बेच दी. युवती ने इस मामले में मनोहरपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. मनोहरपुर पुलिस ने केस को रांची डेली मार्केट थाना को अग्रसारित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है