चाईबासा और कराइकेला में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जयराम महतो
चाईबासा गांधी मैदान और बंदगांव प्रखंड के कराइकेला में रविवार को आयोजित जेएलकेएम की जनसभा में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंईयां योजना, वृद्धा व विधवा का पेंशन व नौकरी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड लूट-खसोट का चारागाह बन गया है. मंत्री से लेकर ऑफिसर तक लूट मचा रखा है. झारखंड बने 25 साल हो गये, पर झारखंड का विकास नहीं विनाश हो रहा है. झारखंड सरकार मंईयां योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम कर रही है. महिलाओं को कम से कम 25 हजार रुपये देना चाहिए.
बाहरी लोगों को दिया जा रहा रोजगार
जयराम महतो ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में खनिज संपदा से परिपूर्ण है, फिर भी यहां के लोग गरीबी और अभाव भरा जीवन जीने को विवश हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बाहरी लोगों को रोजगार मिलता है. यह काफी चिंता की विषय है. सरकार यहां के नौजवानों का हक और अधिकार छीनने का काम रही है. एक तरफ झारखंड सरकार अफीम की खेती पर रोक लगाती है, दूसरी तरफ जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा रही है. राज्य में बेहतर अस्पतालों की जरूरत है, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चक्रधरपुर को जिला और कराइकेला को अलग प्रखंड बनाने की मांग विधानसभा में उठायी जायेगी.महिलाओं को कम से कम 25 हजार रुपये देना चाहिए
महेंद्र जामुदा जेएलकेएम में शामिल हुए
जेएलकेएम की नीति-सिद्धांतों से प्रभावित होकर महेंद्र जामुदा के साथ कई लोग पार्टी में शामिल हुए. जयराम महतो ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. कराइकेला में पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी एवं डॉ तुलसी महतो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले चाईबासा पहुंचने पर जयराम महतो ने शहीद पार्क स्थित शहीद वेदी व गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयराम महतो का गाजे-बाजे और माला पहनाकर स्वागत किया. जनसभा को तमाड़ की पूर्व प्रत्याशी दमयंती मुंडा, प्रेम मार्डी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. लोग बारिश में भीगकर भी मैदान में जटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है