गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर मैदान में रोहिणी पर्व पर दो दिवसीय छऊ नृत्य, डांस धमाका और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. गुरुवार की शाम समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. जमशेदपुर के नटराज डांस ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंत्री ने कहा कि रोहिणी पर्व किसानों के लिए शुभ है. रोहिणी के साथ धान की खेती शुरू होती है. विलुप्त होती आदिम जनजाति के सबर- बिरहोर समाज के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है. सबरों के घरों तक राशन पहुंचा रही है. सबर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है. सरकार विद्यार्थियों को सभी प्रकार का सुविधाएं दे रही है. ड्रॉप आउट रोकने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है. पहले दिन बुधवार रात छऊ नृत्य भी आयोजित किया गया था, इसमें पुरुलिया के हेरबना आदिवासी छऊ दल और पूड़ी हांसा जंगल महल छऊ दल के कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. छऊ नृत्य देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी.मैट्रिक टॉपर को किया सम्मानित
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपने हाथों से 28 विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की. उन्होंने बाघुड़िया स्कूल की मैट्रिक टॉपर पार्वती सोरेन, द्वितीय टॉपर अंजली मार्डी और तृतीय टॉपर मस्तान महतो को सम्मानित किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, ग्राम प्रधान रामचंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, सुनाराम सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है