22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : खेल हमारे जीवन को संतुलित, संयमित और अनुशासित बनाता है : डी विजेन्द्र

नोवामुंडी : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता शुरू

नोवामुंडी. नोवामुंडी स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि डी विजयेंद्र, डीएवी झींकपानी के प्राचार्य विवेकानंद घोष, संत जेवियर के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे. डीएवी गान गाकर स्पोर्ट्स फ्लैग फहराया गया. स्पोर्ट्स कैप्टन के वैभव विजय ने निष्ठापूर्वक खेलने की शपथ दिलायी. बच्चों ने नृत्य निर्देशिका बी सुजाता पॉल के निर्देशन में मनमोहक नृत्य किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन को संतुलित, संयमित व अनुशासित बनाता है. प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने कहा कि खेल हमें बेहतर जीवन आदर्श की ओर अग्रसरित करता है.

10 स्कूलों के 125 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा:

प्रथम चरण में झारखंड प्रांत के 10 विद्यालयों से 125 बच्चे शामिल हुए. बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी अंडर14 ब्वॉयज में चाईबासा ने डीएवी चिरिया को हराया. वहीं, डीएवी बिष्टुपुर ने डीएवी एनआइटी को 11 अंकों से हराया. विजय प्रतिभागी द्वितीय चरण के लिए आगामी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मंच संचालन शिक्षक मानस रंजन मिश्र ने शिक्षक राजेश राम व जे रमा के साथ किया. खिलाड़ियों के निबंधन तकनीकी सहायता में कंप्यूटर शिक्षक बृजेश पांडे व ज्योति प्रकाश साहू मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel