24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुटिंगता में रेलिंग तोड़कर पुलिया पर लटका हाइवा, केबिन क्षतिग्रस्त

नोवामुंडी -जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर हुई घटना, सड़क पर बिखरी गिट्टी से आवागमन में हुई परेशानी

नोवामुंडी.नोवामुंडी -जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर कुटिंगता गांव के पास स्थित पुलिया पर डब्ल्यूएमएम साइज की गिट्टी लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रेलिंग तोड़ते हुए हाइवा पुलिया पर हवा में झूल गया. इसकी केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे हाइवा के चालक और सह चालक के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है. हालांकि, वे दुर्घटना के बाद मौके से चले गये थे.

जानकारी के अनुसार, हाइवा डांगोवापोसी के पिचुआ गांव स्थित सीटीएस क्रेशर से गिट्टी लादकर जगन्नाथपुर की ओर जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार घटना रात्रि के 12:00 बजे के आसपास हुई. ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक जोरदार आवाज सुनायी दी थी. सवेरे देखा, तो हाइवा पुलिया की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा ओवर लोड था. अनियंत्रित गति के कारण पुलिया के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गया, जिससे यह दुर्घटना होने की आशंका है. हाइवा (जेएच02-9295) पुलिया पर लटक रहा. ऊपर से नीचे करीब 15 फीट का गड्ढा है. इस मार्ग पर लगातार हाइवा व डंपर का परिचालन होता है.

पानी में गिरने से चालक व खलासी की बची जान

ग्रामीणों का कहना है कि हाइवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. केबिन का हिस्सा चकनाचूर होकर करीब 20 फीट दूर छितरा गया है. लोगों ने संभावना जतायी कि ड्राइवर व खलासी इस दुर्घटना में घायल हुए होंगे, लेकिन पानी में गिरने से उनकी जान बच गयी. जिससे वे दुर्घटना के बाद मौके से भाग निकले. मुख्य मार्ग पर गिट्टी बिखरी पडी है. जिससे वाहनों की आवाजाही में बार-बार रुकावटें आ रही हैं.

फेल थी फिटनेस व परमिट, पुलिस कर रही जांच

दुर्घटना की सूचना मिलने पर नोवामुंडी थाना के एएसआइ करुणाकर तिवारी जैप के जवान रंजीत शर्मा व सुकन उरांव आदि के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. खबर लिखे जाने तक सड़क से गिट्टी हटायी नहीं गयी थी. हाइवा भी पुलिया से लटक रहा था. जांच में पता चला है कि हाइवा की फिटनेस 22 अगस्त 2024 को और परमिट 21 अप्रैल 2022 से फेल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel