चक्रधरपुर.
मेगा ब्लॉक और बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों की रफ्तार काफी कम हो गयी है. बारिश के प्रभाव से हावड़ा से मुंबई व पुणे जाने वाली ट्रेनें करीब 9 घंटे 25 मिनट देर से चल रही है. दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन करीब 3 घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची. मुंबई की ओर जाने वाली हो या मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने का कारण रेलवे अधिकारी बारिश या फिर मेंटेनेंस कार्य को बता रहे हैं. रविवार को भी ट्रेनों की देर से चलने का दौर चलता रहा. हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जिसके चक्रधरपुर आने का समय रात्रि 2.22 बजे है. यह अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े 9 घंटे देर से सुबह 8.58 बजे चक्रधरपुर पहुंची. आरा से दुर्ग के लिये चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से चली. रेल मंडल : जल्द शुरू होगी मॉनसून पेट्रोलिंग. मौसम का असर रेलवे ट्रैक व पुल-पुलियों, ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. इसे देखते हुये रेलवे ने गर्मी, सर्दी व बरसात तीनों मौसम में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. गर्मी में चक्रधरपुर रेल मंडल ने हॉट वेदर पेट्रोलिंग की थी, लेकिन बंगाल व झारखंड में बारिश होने के कारण हॉट वेदर पेट्रोलिंग को बंद कर दी है. जल्द ही ट्रैक की सुरक्षा व निगरानी के लिये मॉनसून पेट्रोलिंग शुरू की जायेगी. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने चौबीस घंटे ट्रैक पेट्रोलिंग डयूटी को यथावत रखा है. इस वर्ष मॉनसून के आने की आहट पहले से मिल गयी है. इसे देखते हुये रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में सर्वाधिक वर्षा वाले इलाकों में ट्रैक सुरक्षा के लिए पहले से तमाम उपायों को तैयार करना शुरू कर दी है. मॉनसून में ट्रैक पर जल जमाव व ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंसने, रेल लाइन किनारे चट्टान धंसने जैसी घटनाएं अधिक होती हैं. इसे देखते हुये रेलवे ने प्री-मॉनसून की तैयारी शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है