28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कर्ज से परेशान होकर इमाम ने मदीना मस्जिद में फांसी लगायी

चाईबासा. मस्जिद की तीसरी मंजिल के कमरे से शव बरामद

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा बड़ी बाजार स्थित रजा-ए-मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शाहबाज अंसारी (31 वर्ष) ने बुधवार की सुबह मस्जिद की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से बरामद चिट्ठी (नोट) में इमाम ने कर्ज से परेशान होकर उक्त कदम उठाने की बात लिखी है. वे पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. पुलिस ने चिट्ठी को जब्त कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने मस्जिद पहुंचकर शव को उतारा. वहीं, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर पैतृक गांव मधुपुर (देवघर) चले गये.

छह माह से चाईबासा मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे थे

ज्ञात हो कि मौलाना शाहबाज अंसारी मधुपुर (देवघर) के निवासी थे. वे चाईबासा की मदीना मस्जिद में करीब छह महीने से नमाज पढ़ा रहे थे. वे मस्जिद में ही रहते थे. उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके जमशेदपुर में रहती है. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से मौलाना शाहबाज अंसारी सुबह फजिर की नमाज नहीं पढ़ा रहे थे. वे गुमशुम और चिंतित रहते थे.

सहयोगी ने सबसे पहले फंदे से लटका देखा

: मस्जिद के मुजीम (सहयोगी) ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे तीसरी मंजिल पर उनके कमरे में गया, तो मौलाना को फांसी पर लटका देखा. उन्होंने मस्जिद के संस्थापक मो अख्तर को बताया. मो अख्तर ने आसपास के लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलते सुबह 11 बजे पत्नी जमशेदपुर से चाईबासा पहुंची. पति का शव को देखकर रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel