जगन्नाथपुर.
दिल्ली के 10 जनपथ में हुई कांग्रेस की बैठक में विधायक सोनाराम सिंकु ने झारखंड में आदिवासियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा. साथ ही श्री सिंकु ने खासतौर पर भूमि अधिकार, पारंपरिक वन अधिकार, स्थानीय भाषा-संस्कृति की रक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और रोजगार के अवसरों की कमी जैसे मुद्दों पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार की नीतियों से कभी-कभी आदिवासी समुदाय हाशिये पर चला जाता है. उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन होता है. बैठक में ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस से जुड़े विभिन्न राज्यों के आदिवासी विधायकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना. आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है